Yogi on Bangladesh and Sambhal : बाबर ने जो अयोध्या में किया, वही संभल में हुआ, वही बांग्लादेश में हो रहा है !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट वक्तव्य ।

रामायण मेले के उद्घाटन के समय बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बात करते हुए कहा ‘बाबर के लोगों ने ५०० वर्षों पूर्व अयोध्या में जो कुछ किया, क्या वह याद है ? (श्रीराममंदिर गिराकर मस्जिद का निर्माण किया गया) संभल में ऐसा ही हुआ । (हरिहर मंदिर पर जामा मस्जिद का निर्माण किया गया) बांग्लादेश में भी वही हो रहा है । (हिन्दुओं के मंदिरों की तोडफोड की जा रही है) इन तीनों बातों का स्वभाव एवं डी.एन.ए. (डीऑक्सीरिबोन्यूक्लिक एसिड) समान हैं । यदि किसी को ऐसा लग रहा है कि यह बांग्लादेश में हो रहा है, तो उसी प्रकृति के लोग (युनिट) आज यहां वैसा ही करने की प्रतिक्षा कर रहे है ।’ यहां ४ दिनों के रामायण मेले के उद्घाटन के समय वे ऐसा बोल रहे थे । सरयु तीर पर रामकथा उद्यान में ५ से ८ दिसंबर की समयावधि में यह मेला हो रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

धर्मांध मानसिकता वाले लोगों से कभी भी भाईचारा या सर्वधर्म संभाव की अपेक्षा नहीं की जा सकती । ऐसे लोगों को उनका स्थान दिखाने हेतु हिन्दुओं को सदैव सतर्क रहना आवश्यक है !