Bangladesh Hindu Houses and Temples Vandalized : कथित तौर पर हिन्दू तरूण द्वारा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मौलाना का अपमान करने के आरोप के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले

  • १३० घरों और २० हिन्दू मंदिरों में तोडफोड

  • २०० हिन्दू परिवारों का पलायन

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के सुनामगंज जिले में एक हिन्दू युवक द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कई हिन्दू घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ की। हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और सेना तैनात की गई है । ३ दिसंबर को आकाश दास नाम के २१ वर्षीय हिन्दू युवक ने एक फेसबुक पोस्ट में कथित तौर पर ‘ हिफाजत-ए-इस्लाम ‘ संगठन के नेता मौलाना (इस्लाम के विद्वान) मुफ्ती मामुनुल हक की आलोचना की । दोराबाजार में कट्टर मुसलमानों की भीड ने १३० घरों और २० हिन्दू मंदिरों में तोडफोड की । इसके चलते यहां से २०० हिन्दू परिवार पलायन कर गए हैं । हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई हैं । पुलिस को संदेह है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी । आकाश दास को पुलिस ने बंदी बनाया है ।

१. सुनामगंज शहर में केंद्रीय लोकनाथ मंदिर के महासचिव खोकन रॉय ने कहा कि मुसलमानों ने लोकनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की और १५ लाख रुपये से अधिक का कीमती सामान चुरा लिया । करीब १०० घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं । उपजिला पूजा उद्यापन परिषद के अध्यक्ष गुरु डे के घर और वहां मौजूद मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मुसलमानों ने कई सोने के आभूषणों की दुकानों और हिन्दू दुकानों को भी लूट लिया ।

२. सुनामगंज की घटना के बाद हिंदू सवाल पूछ रहे हैं कि अगर यह गलती एक व्यक्ति ने की है तो इसकी सजा संपूर्ण समुदाय को क्यों दी जा रही है ?

संपादकीय भूमिका 

  • बांग्लादेश में पिछले कुछ वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपमान का नाटक करके हिन्दुओं पर हमले की घटनाएं चल रही हैं । अगर कोई इसे ‘ सोशल मीडिया जिहाद ‘ कहे तो गलत नहीं होना चाहिए !
  • यह ध्यान में रखते हुए कि बांग्लादेश में हिन्दू भारत या किसी अन्य देश द्वारा संरक्षित नहीं हैं, उन्हें अब अपनी जान बचाने के लिए लड़ना चाहिए या बांग्लादेश से भाग जाना चाहिए !