INC President MallikarjunKharge Jyotirlinga Remark : (और इनकी सुनिए) ‘मैं १२ पवित्र ज्‍योतिर्लिंगों में से एक हूं !’ – कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का क्षोभजनक वक्तव्य

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

नई देहली – मैं हिन्दू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन खरगे है तथा मैं १२ पवित्र ज्‍योतिर्लिंगों में से एक हूं । मेरे पिता ने मुझे यह नाम दिया, ऐसा वक्तव्य कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने १ दिसंबर को देहली के रामलीला मैदान में आयोजित सार्वजनिक सभा में दिया । यह वक्तव्य देकर खरगे ने अपनी तुलना ज्योतिर्लिंगों से की; इसलिए भाजपा ने उनकी आलोचना की है ।

खरगे ने आगे कहा कि,

१. भाजपा सरकार देश की मस्जिदों का सर्वेक्षण कर समाज को तोडने का प्रयास कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रकार के सर्वेक्षणों की अनुमति देकर लोग एकजुट न हो, इसका प्रयास कर रहे हैं । (मस्जिदों के सर्वेक्षणों का आदेश प्रधानमंत्री मोदी नहीं, अपितु लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक न्यायालय दे रहे हैं; यह ज्ञात होते हुए भी जानबूझकर झूठ बोलनेवाले खरगे कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं, यह ध्यान रखें ! – संपादक)

२. क्या भाजपा के नेता लाल किला, ताजमहल, कुतुबमिनार, चारमिनार जैसी इमारतों को ध्वस्त करनेवाले हैं ?; क्योंकि ये इमारतें मुसलमानों ने बनाई हैं । (खरगे को यह किसने बताया ? ये इमारतें विवादित हैं । ये स्थान हिन्दू राजाओं ने बनाए हैं तथा इतिहास में इसके अनेक प्रमाण हैं, जिन्हें अब हिन्दू न्यायालयों में रख रहे हैं । कुतुबमिनार के यहां स्वयं पुरातत्‍व विभाग ने फलक लगाकर २७ हिन्दू मंदिरों तथा जैन मंदिरों को तोडकर वहां मस्जिद बनाए जाने की बात कही है । यह बात सर्वविदित होते हुए भी खरगे झूठ बोल रहे हैं । हिन्दुओं ने खरगे के इस वक्तव्य के लिए उन पर अपराध पंजीकृत करने हेतु शिकायत करनी चाहिए ! – संपादक)

३. पूरे देश में सर्वत्र ही सर्वेक्षण किए जा रहे हैं तथा उसके माध्यम से मस्जिद के नीचे स्थित मंदिर खोजने का प्रयास किया जा रहा है । उसके विरुद्ध आवाज उठाई जा रही है । वर्ष २०२३ में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा था, ‘केवल राममंदिर का निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य है । हमें प्रत्येक मस्जिद के नीचे स्थित शिवलिंग नहीं खोजने चाहिए’; परंतु मोदी सरकार का काम भागवत के इस वक्तव्य से विपरीत है । (वास्तव में मोदी सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है, जबकि हिन्दुओं के संगठन तथा नेता ही न्यायालय जाकर सर्वेक्षण की मांग कर रहे हैं तथा लोकतंत्र में संविधान ने ही उन्हें यह अधिकार प्रदान किया है, इसे खरगे को ध्यान में लेना चाहिए ! – संपादक)

कांग्रेस क्षमा मांगे ! – भाजपा

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो प्रसारित कर कहा कि हिन्दुओं की आस्था का अनादर करना कांग्रेस की विशेषता है । कांग्रेस ने पहले श्रीराम का अनादर किया । कांग्रेस ने अयोध्या में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा को ‘नाच-गाना’ कहा था । कांग्रेस के द्वारा प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं तथा अब कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भगवान शिव का अनादर कर रहे हैं । खरगे ने स्वयं की तुलना १२ ज्‍योतिर्लिंगों से की है । मुझे यह पूछना है कि क्या कांग्रेस अन्य धर्म के संदर्भ में ऐसी टिप्पणी कर सकती है ? वोटबैंक के लालच में कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है कि वह हिन्दुओं की आस्था को निरंतर आहत करने का काम कर रही है । कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए । केवल नाम में शिव होने से आप भगवान नहीं बन सकते । करोडों लोग ज्योतिर्लिंगों के प्रति श्रद्धा रखते हैं तथा वे स्वयं को ज्‍योतिर्लिंग कह रहे हैं, यह हिन्दुओं का बहुत बडा अपमान है ।

(ऊपर दिए गए वीडियो को देने के पीछे किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं है, अपितु यह बताने के पीछे का उद्देश्य हिन्दू विरोधियों द्वारा किए अनादर को जानना है। – संपादक)

संपादकीय भूमिका

  • स्‍वयं का नाम ‘मल्लिकार्जुन’ है, उसके कारण स्वयं को भगवान शिव माननेवाले खरगे स्वयं को हिन्दू तो मान रहे हैं, यही बडी बात है !
  • देश में धर्मांध मुसलमानों के द्वार भगवान शिव के मंदिरों पर होनेवाले आक्रमण तथा काशी की ज्ञानवापी पर मुसलमानों द्वारा किए गए अतिक्रमणों के विषय में मल्लिकार्जुन खरगे क्यों नहीं बोलते ? उस समय वे चुप क्यों रहते हैं ?