Indo- Bangla Trade Closed : भारतीय भूमि का उपयोग करके बांग्लादेशी व्यापार बंद कर दिया गया है ।

भारत ने बांग्लादेश को पाठ सिखाया 

नई दिल्ली – भारत के पूर्वोत्तर राज्य चारों ओर से स्थल-रुद्ध हैं और समुद्र के रास्ते उन तक पहुंचा जा सकता है; इसलिए भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस को पाठ सिखाया है, जिन्होंने चीन जाकर बांग्लादेश के साथ व्यापार बढ़ाने की अपील की थी । भारत ने अब बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यानमार के साथ भारतीय भूमि से व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है । इससे बांग्लादेश से आयात और निर्यात दोनों रुक जाएंगे ।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने 8 अप्रैल को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है । इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश को निर्यात कार्गो के लिए ट्रांसशिपमेंट सुविधाएं बंद कर दी गई हैं । इस संबंध में 29 जून 2020 की अधिसूचना समाप्त कर दी गई है । इस अधिसूचना ने बांग्लादेश को भारतीय सीमा के माध्यम से तीसरे देशों को निर्यात करने की अनुमति दे दी ।

अब तक बांग्लादेश के निर्यात को कंटेनरों या बंद ट्रकों में तीसरे देश के बंदरगाहों तक ले जाया जाता था और इन कंटेनरों या ट्रकों को भारतीय धरती के माध्यम से, यानी भारतीय भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों के माध्यम से अन्य देशों में ले जाया जाता था । इस सुविधा के माध्यम से वह आसानी से भूटान, नेपाल और म्यानमार को निर्यात कर सकता था ।

संपादकीय भूमिका

यदि भारत ऐसा कर सकता है, तो उसने ऐसा पहले क्यों नहीं किया ? भारत बांग्लादेश पर भी इसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं कसता ?