७ मुस्लिमों सहित दुबई की संस्थाओं की संलिप्तता
मालेगांव – बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जानकारी दी है कि चुनाव के समय ‘वोट जिहाद’ करने के लिए कुछ लोगों के बैंक खाते में ८०० करोड रुपए स्थानंतरित किए जा रहे हैं । मालेगांव से इस प्रकार की जानकारी ‘एक्स’ अकाउंट के माध्यम से दी गई । इसमें २१ बैंक खाते सम्मिलित हैं । सोमैया ने कहा कि इस प्रकरण में सिराज मोहम्मद, अकरम मोहम्मद, मामू, मोइन खान इस्माइल खान, सलमान शकील मिर्जा, नफीसा बाई, मोहम्मद साजिद तथा दुबई के ५ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी सम्मिलित हैं ।
क्या है प्रकरण ?
चुनाव की पृष्ठभूमि पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि रुपए का असंख्य आर्थिक लेनदेन हुआ है । इस बार उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है । कुछ मुसलमानों ने एक सहकारी बैंक की एक शाखा में अनुमानित २४ बैंक खाते खोले । इनमें जमा पैसे भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के ३७ बैंक खातों में भेजे गए । वहां से ये पैसे निकाले गए । सोमैया ने उस समय आरोप लगाया था कि इन २५० करोड रुपए के आर्थिक लेनदेन में से १२० करोड रुपए का उपयोग ‘वोट जिहाद’ के लिए किया गया था ।
संपादकीय भूमिकाइस प्रकरण में संबंधित लोगों को कडा दंड मिलना चाहिए ! |