त्रिपुरारी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ‘एक दीप हिन्दू राष्ट्र के लिए’ !

हिन्दू जनजागृति समिति का अनोखा उपक्रम

झारखंड में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं एवं धर्मप्रेमियों का उपक्रम में सहभाग

धनबाद (झारखंड) – त्रिपुरारी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, हिन्दुओं ने इस वर्ष भी मंदिरों और घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया । इस अवसर पर देशभर के मंदिरों में त्रिपुर (दीपमाला) प्रज्वलित किया गया । इस वर्ष के दीपोत्सव की विशेष बात यह है कि हिन्दू राष्ट्र के संकल्प के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पूरे देश में ‘एक दीप हिन्दू राष्ट्र के लिए’ अभियान चलाकर जनजागरण किया गया । झारखंड, बंगाल और अन्य राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में यह अभियान चलाया गया । इस अवसर पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों सहित धर्मप्रेमी एवं श्रद्धालु भी इसमें सम्मिलित हुए ।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन शंकरजी ने त्रिपुरासुर का वध किया था । इसलिए इस दिन त्रिपुरारी पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है । इसे भारत के कई हिस्सों में मंदिरों में आसुरी वृत्ति पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है । समाज में व्याप्त अवांछनीय प्रवृत्तियों को दूर कर एक कल्याणकारी हिन्दू राष्ट्र के निर्माण के उद्देश्य से ‘एक दीप हिन्दू राष्ट्र के लिए’ अभियान के माध्यम से समाज में जागरूकता उत्पन्न की गई । इस कार्यक्रम में भाग लेनेवाले हिन्दू धर्मावलंबियों ने हाथों में ‘एक दीप हिन्दू राष्ट्र के लिए’ लिखे फलक लेकर मंदिरों, घरों आदि में दीप जलाते हुए लोगों को जागरूक किया । कुछ स्थानों पर सामूहिक दीपपूजन करते हुए हिन्दू राष्ट्र की शपथ ली गई ।