उत्तरा खंड की भाजपा सरकार का निर्णय
डेहराडून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने खाद्यपदार्थों में थूकने जैसी घटनाओं पर कार्रवाई हेतु १ लाख रुपए तक का दंड वसूल करने की घोषणा की है । इसी के साथ हाटेल्स एवं ढाबे चलानेवालों को एवं उनमें काम करनेवाले कर्मचारियों की पुलिस द्वारा जांच करवाना अनिवार्य किया गया है । साथ ही रसोईघर में सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है ।
🎯Uttarakhand Government on Thook J!h@d: A fine of up to 1 lakh rupees for spitting in food items
Decision by the #BJP government in #Uttarakhand
👉Not just fine, but imprisonment is also necessary#Spit#Thookjihad pic.twitter.com/u4cScgLiRX
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 17, 2024
राज्य पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस संदर्भ में स्वतंत्र मार्गदर्शक तत्त्व प्रसारित किए हैं । उत्तराखंड के स्वास्थ्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा, ‘त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अस्वच्छता अथवा समाज विघातक कृत्य स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।’
संपादकीय भूमिकाकेवल दंड नहीं, अपितु कारावास का दंड भी देना आवश्यक है ! |