Uttarakhand On Thook Jihad : खाद्यपदार्थों में थूकने से १ लाख रुपए तक का दंड होगा !

उत्तराखंडमधील भाजप सरकारचा निर्णय

धनसिंह रावत

डेहराडून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने खाद्यपदार्थों में थूकने जैसी घटनाओं पर कार्रवाई हेतु १ लाख रुपए तक का दंड वसूल करने की घोषणा की है । इसी के साथ हाटेल्‍स एवं ढाबे चलानेवालों को एवं उनमें काम करनेवाले कर्मचारियों की पुलिस द्वारा जांच करवाना अनिवार्य किया गया है । साथ ही रसोईघर में सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्‍यक है ।

राज्‍य पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस संदर्भ में स्‍वतंत्र मार्गदर्शक तत्त्व प्रसारित किए हैं । उत्तराखंड के स्वास्थ्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा, ‘त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अस्‍वच्‍छता अथवा समाज विघातक कृत्‍य स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।’

संपादकीय भूमिका

केवल दंड नहीं, अपितु कारावास का दंड भी देना आवश्‍यक है !