PM Modi : अंग्रेजों की तरह कांग्रेस भी करती है, गणेशोत्सव का विरोध ! – प्रधान मंत्री

कांग्रेस ने भगवान श्री गणेश के दशर्न के लिए मुख्य न्यायाधीश के निवास पर जाने के लिए मोदीजी की आलोचना की !

मुख्य न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड के देहली स्थित आवास पर श्री गणेश की आरती करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी ही कुछ समय पूर्व कहा कि अंग्रेजों की तरह कांग्रेस भी गणेशोत्सव के विरुद्ध है। ११ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड के देहली स्थित आवास पर गए और चंद्रचूड के घर श्री गणेश के दर्शन किए और आरती की। कांग्रेस ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि ‘यह यात्रा असंवैधानिक है.’ मोदी ने उन्हें प्रत्युत्तर में कहा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चल रही है। वे सत्ता पाने के प्रयत्न कर रहे हैं। उन्हें भगवान श्री गणेश की पूजा पर आपत्ति है। हमारे लिए गणेशोत्सव मात्र आस्था का विषय या केवल एक त्योहार नहीं है। गणेशोत्सव ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तब भी हमारे शोषक अंग्रेज ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलते हुए गणेशोत्सव का विरोध कर रहे थे। आज भी कुछ सत्ता के भूखे लोग हमारे समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें श्रीगणेश पूजा से आपत्ति है।