मुसलमानों को असम पर अधिकार नहीं करने देंगे ! – मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी (असम) – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा ने २७ अगस्त, २०२४ के दिन विधानसभा में मुसलमान समुदाय के विषय में बोलते समय ‘मियां मुसलमानों को असम अधिकार में नहीं लेने देंगे’, ऐसा विधान किया । वे विधानसभा में नागाव में हुए एक १४ वर्ष की लडकी के बलात्कार की घटना के संबंध में बोल रहे थे । उनके इस विधान के उपरांत विरोधियों ने उनकी इस टिप्पणी पर बवाल किया है ।

असम विधानसभा में विरोधियों ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था के विषय में प्रश्न उपस्थित किया था । इस समय विधानसभा में हुई चर्चा का उत्तर देते समय मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को यदि नियंत्रण में रखा होता, तो आज अपराध की मात्रा न बढती ।

मुख्यमंत्री के वक्तव्य पर शोरगुल !

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के इस विधान के उपरांत सत्ताधारी और विरोधी पार्टी के विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए । दोनों ओर के विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के सामने आने के कारण अध्यक्ष को विधानसभा का कामकाज कुछ समय के लिए स्थगित करना पडा ।