Muslim Protest Against Ramgiri Maharaj : देहरादून (उत्तराखंड) में रामगिरी महाराज के विरोध में मुसलमानों द्वारा आंदोलन

महाराज को बंदी बनाए जाने के साथ ईश्वर निंदा के विरोध में कानून बनाने की मांग

रामगिरी महाराज के विरोध में मुसलमानों द्वारा आंदोलन

देहरादून (उत्तराखंड) – महाराष्ट्र के नासिक में हुए कार्यक्रम में रामगिरी महाराज द्वारा मोहम्मद पैगंबर का कथित अपमान किए जाने का आरोप मुसलमानों की ओर से लगाया जा रहा है । यहां सैकडों मुसलमानो ने रामगिरि महाराज के विरोध में आंदोलन किया । रामगिरी महाराज को बंदी बनाकर कारागृह में डालने की मांग की ।

साथ ही देश में ईश्वर निंदा के संबंध में कानून करने के लिए मुसलमानों की ओर से ३ माह का समय केंद्र सरकार को दिया गया है । ‘निश्चित समय में कानून नहीं बनाया’, तो कुछ तो किया जाएगा’, ऐसी धमकी भी इस समय दी गई । महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर मुसलमानों ने इसके पूर्व भी रामगिरी महाराज के विरोध में आंदोलन किया है ।

देहरादून परेड ग्राउंड पर मुसलमानों की ओर से आंदोलन किया गया । मुसलमान सेवा संगठन, जमीयत उलेमा-ए-हिंद और इमाम-ए-रिसालत इन संगठनों ने इस आंदोलन का आयोजन किया था । इस आंदोलन को ‘शान-ए-रिसालत’ ऐसा नाम दिया गया । इसमें उत्तराखंड के अनेक मौलाना और मुफ्ती सहभागी हुए थे ।

संपादकीय भूमिका 

 स्वयं के श्रद्धा स्थानों का कथित अपमान होने पर देशभर में संगठित होकर आंदोलन करने वाले मुसलमानों से हिन्दू कुछ सीख लेंगे क्या ?