नई दिल्ली – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का २६ दिसंबर की रात लगभग १० बजे निधन हो गया । वह ९२ वर्ष के थे । वयोवृद्ध होने के कारण उन्हें कई शारीरिक कष्ट थे । २६ दिसंबर की शाम को वे बेसुध हो गए और उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने रात ९.५१ बजे अंतिम सांस ली ।
🚨Former PM Manmohan Singh passes away at 92!
Singh was the #RajyaSabha MP for more than 3 decades from 1991 to April 2024.
Although his 10-year tenure as the head of the PMO was marred by controversies—ranging from being labeled a "remote control PM" to making some outrageous… pic.twitter.com/fZq1vvvvyT
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 26, 2024
श्री. मनमोहन सिंह का जन्म वर्ष १९३२ में तत्कालीन पंजाब प्रांत में हुआ था । उन्होंने वर्ष १९७२ में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य किया । वह १९८२ से १९८५ तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे । अक्टूबर १९९२ में उन्हें राज्यसभा में सांसद के रूप में चुना गया । वह पिछले ३३ वर्ष अर्थात अप्रैल २०२४ तक सांसद रहे । श्री. मनमोहन सिंह २००४ से २०१४ तक १० वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे । उन्हें भारत के आर्थिक उदारीकरण के जनक के रूप में देखा जाता है ।