यू ट्यूब के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का दावा !
नई देहली – मशहूर फ्रांसीसी पत्रकार फ्रान्सुआ गोतीए के यूट्यूब चैनल को यूट्यूब ने बैन कर दिया है। यूट्यूब के दिशानिर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में उनके चैनल को हटा दिया गया । यूट्यूब की ओर से उनके चैनल को हटाने के निर्णय के संबंध में कोई विस्तृत स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है । सोशल मीडिया पर इस घटना की आलोचना हो रही है । आरोप लगाया जा रहा है कि ‘यूट्यूब की कार्यवाही एक व्यापक षड्यंत्र का भाग है।’ कहा जा रहा है कि कुछ विचारधाराओं, विशेषकर वामपंथी विचारधाराओं की आलोचना करने वाली सामग्री के प्रसार पर कार्यवाही की जा रही है।
Francois Gautier Youtube Channel: Famous French journalist Francois Gautier’s YouTube channel has been banned!
Due to alleged Violation of YouTube Guidelines
This action has been taken against Francois Gautier as he is a staunch devotee of Hinduism and a lover of Sanatan Dharma… pic.twitter.com/b2zeZAEKto
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 28, 2024
ट्विटर अकाउंट को साल २०२१ में सस्पेंड कर दिया गया था !
कथित सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग और उनकी सहयोगी दिशा रवि की आलोचना के बाद गोतिये का ट्विटर अकाउंट मार्च २०२१ में निलंबित कर दिया गया था। यह निलंबन थुनबर्ग की ‘टूलकिट’ (एक मामले में बड़े पैमाने पर विरोध के लिए उनकी कार्य योजना) की आलोचना के पश्चात आया, जिसमें भारत के विरोध मे खालिस्तानी भागीदारी के बारे में टिप्पणियां की गई थीं।
संपादकीय भूमिका
|