लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) की घटना
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां के राजाजीपुरम् विभाग के एफ ब्लौक क्षेत्र में मंदिर की भीत पर लघुशंका करनेवाले नदीम का विरोध करनेवाले दिलीप सिंह के घर पर मुस्लिमों ने आक्रमण किया । इस मारपीट में दिलीप सिंह गंभीररूप से घायल हो गए हैं । इस प्रकरण में पुलिस ने ३ लोगों को बंदी बनाया है ।
Deadly Attack on a Hindu Youth for Objecting to a Mu$l!m Urinating on a Temple Wall
📍Lakshmanpuri (Uttar Pradesh)
Why don’t those who claim ‘Mu$l!ms are unsafe in India’ speak out about such incidents?
If a place of worship of ‘peacefuls’ were disrespected in this manner and… pic.twitter.com/SM9CDSYTPq
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 1, 2024
दिलीप सिंह ने नदीम को लघुशंका करने से रोकने पर उसने दिलीप को अपशब्द कहे । दोनों के मध्य कुछ समय विवाद हुआ एवं तदनंतर नदीम वहां से चला गया । कुछ समय पश्चात नदीम अपने साथी मुहम्मद सलीम, मुहम्मद नफीस एवं कलीम को ले आया । उनके हाथ में लकडियां एवं लोहे की सलाखें थीं । उन्होंने दिलीप सिंह के घर में घुसकर उनको पीटा । सिरपर लोहे की सलाखों से पीटने से वे गंभीररूप से घायल हो गए । तदनंतर धर्मांध मुस्लिम भाग गए । दिलीप सिंह को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । उन्होंने दी जानकारी के अनुसार अपराध प्रविष्ट किया गया है । तदनंतर पुलिस ने ३ लोगों को बंदी बनाया है ।
संपादकीय भूमिका
|