असदुद्दीन ओवैसी ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ की आलोचना की !
मुंबई: राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना’ की घोषणा के बाद से ए.आई.एम.आई.एम. इस पर दबाव बना रही है। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर कहा है की १३९ धार्मिक स्थलों में से केवल दो मुस्लिम समुदाय के पवित्र स्थल, कुछ गुरुद्वारे और चर्च शामिल हैं। शेष तीर्थ स्थलों में अधिकांश हिन्दू के ही है । क्या यह तुष्टीकरण नहीं है? क्या यह रेवड़ी नहीं है?’
इस योजना के तहत, ६० वर्ष से अधिक आयु के नागरिक देश में ६६ तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। यह योजना आयकर दाताओं या जिनकी वार्षिक आय २.५ लाख रुपये से अधिक है, उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा !
संपादकीय भूमिका
|