सनातन प्रभात > Post Type > समाचार > राष्ट्रीय > वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के कुछ क्षणमोती ! वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के कुछ क्षणमोती ! 16 Jul 2024 | 12:12 AMJuly 15, 2024 Share this on :TwitterFacebookWhatsapp भारत हिन्दू राष्ट्र हमारा । सभी भारतीय वह एक परिवार ।। (बाएं से) घाना (अफ्रीका) के इस्कॉन के पू. श्रीवास दास वनचारीजी, सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, नेपाल के श्री. शंकर खराल, बंगाल के स्वामी निर्गुणानंद पुरीजी, इंदौर के स्वामी प्रणवानंद सरस्वतीजी एवं इंडोनेशिया के रस आचार्य पू. डॉ. धर्मयशजी सनातन के धर्मप्रचारक (१) सद्गुरु अनुराधा वाडेकरजी एवं (२) पू. (श्रीमती) संगीता जाधवजी के साथ घोषणा देते हिन्दुत्वनिष्ठ एकत्रित आने पर आनंद व्यक्त करते हुए स्नेह एवं अपनत्व का दर्शन करानेवाले महोत्सव के मान्यवर !(बाएं से) श्री. सुनील घनवट, अमेरिका के डॉ. नीलेश ओक, राष्ट्रीय कीर्तनकार पू. प्रा. सु.ग. शेवडेजी एवं हिन्दू जनजागृतिसमिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी (बाएं से) छत्तीसगढ के श्री. विष्णु पटेल एवं श्री. सुरेंद्र बहादुर सिंह से उनका परिचय एवं संपर्क क्रमांक लेते कर्नाटक के श्री. गिरीश पाटील (दाईं ओर) हिन्दू येळूचि पेरवई (हिन्दू युवा जागृत मंच) के संगठन के अध्यक्ष श्री. पळा संतोष कुमार हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के २ सत्रों के बीच के समय में संगठन के कार्यकर्ताओं से एक विषय पर चर्चा करते हुए Share this on :TwitterFacebookWhatsapp नूतन लेख कुंभपर्व के स्थान पर गुटखा, तंबाखू तथा बीडी के ठेले !कचरा ले जानेवाली गाडियों पर लगाया महाकुंभपर्व का चित्र !Mahakumbh 2025 : प्रमुख स्नानों के दिन महनीय एवं अतिमहनीय व्यक्तियों से प्रयागराज न आने का सरकार का आवाहनकुंभक्षेत्र में खुले मूत्रविसर्जनालय : पुरुषों को करना पड रहा है खुले में मूत्रविसर्जन !Plastic-Free Mahakumbh : ‘प्लास्टिकमुक्त महाकुंभ’ के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से बडे स्तर पर जागृति !पुलिस द्वारा १० वर्षों पूर्व पंजीकृत झूठे अपराध में २६ अपराधी निर्दोष !