|
चेन्नई (तमिलनाडु) – राज्य के तंजावुर में ‘हिन्दू येल्लुचि पुरवाई’ नाम के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के प्रमुख श्री पाला संतोष कुमार को राज्य सरकार द्वारा बंदी बनाए जाने का समाचार मिला है। संतोष कुमार ने गोवा में हाल ही में संपन्न हुए वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सवात में हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए कहा था कि तमिलनाडु की द्रमुक सरकार ने २०० हिन्दू मंदिर तोड़े हैं। इस बयान पर से राज्य सरकार ने उन्हें राज्य में आने पर अन्याय पूर्वक बंदी बनाया लिया। सरकार की मानहानि करने का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है, ऐसा बताया जा रहा है। कुमार के विरुद्ध वैसा अपराध भी पंजीबद्ध कर दिया गया है। समाचार है कि उन्हें एक दिन बाद जमानत मिल गई है। ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधि ने संतोष कुमार से संपर्क साधने का प्रयत्न किया था, परंतु संपर्क नहीं हो सका