हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद मामला दर्ज
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां मोदीनगर के गोविन्दपुरी स्थित शिवशक्ति धाम मन्दिर की धर्मशाला में शादी कर रहे एक मुस्लिम जोडे को हिन्दू संगठनों ने पकड लिया । इससे यहां हंगामा मच गया । यहां हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया । इसी असमंजस में शादी के लिए आया जोडा गायब हो गया । मन्दिर समिति ने शादी के लिए ४२०० रुपये की रसीद फाड दी थी । यह रसीद शबनम नामक महिला के नाम पर है । प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मन्दिरों से रसीद लेकर शादी की इजाजत देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए । पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ।
१. हिन्दू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । नीरज शर्मा ने शिकायत में कहा है कि मन्दिर कमेटी के लोग चन्द पैसों के लिए धर्म के साथ खिलवाड कर रहे हैं ।
२. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शिवशक्ति धाम मन्दिर ट्रस्ट ने इसका ठेका मनोज सक्सेना नाम के व्यक्ति को दिया है । वही वहां कार्यक्रम का आयोजन करते हैं । मनोज सक्सेना ने एक मुस्लिम परिवार को शादी के लिए मन्दिर क्षेत्र में एक धर्मशाला की जगह दी थी । इस शादी से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है । इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और ठेकेदार मनोज सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं को धर्म पर गर्व एवं धार्मिक शिक्षा न होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं ! |