सनातन संस्‍था के ‘अध्यात्म का प्रास्ताविक विवेचन’ नामक गुजराती ‘ई-बुक’का प्रकाशन !

वैश्‍विक हिन्दू राष्‍ट्र महोत्‍सव का पांचवा दिन

बाएं से श्री. सुनील घनवट, ई-बुक का प्रकाशन करते हुए पू. प्रा. पवन सिन्‍हा गुरुजी, भूतपूर्व मुख्‍य जिलान्‍यायाधीश अधिवक्‍ता दिलीप देशमुख और श्री. गुरुप्रसाद गौडा

विद्याधिराज सभागृह – वैश्‍विक हिन्दू राष्‍ट्र महोत्‍सव के ५ वें दिन अर्थात २८ जून के पहले सत्र में सनातन संस्था के ‘अध्‍यात्‍म का प्रास्‍ताविक विवेचन’ नामक गुजराती ‘ई-बुक’का प्रकाशन उत्तरप्रदेश के पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्‍थापक पू. प्रा. पवन सिन्‍हा गुरुजी के शुभहस्तों किया गया । इस अवसर पर व्यासपीठ पर भूतपूर्व मुख्य जिलान्‍यायाधीश अधिवक्‍ता दिलीप देशमुख, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ राज्यों के समन्‍वयक श्री. सुनील घनवट एवं हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्‍ट्र राज्य समनव्‍यक श्री. गुरुप्रसाद गौडा उपस्‍थित थे