‘वैश्‍विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को किया गया सम्मानित !

श्री. माधव भंडारी (दाहिनी ओर) को सम्मानित  करते हुए श्री. सुनील घनवट

विद्याधिराज सभागार : महाराष्ट्र भाजपा के राज्य प्रवक्ता श्री. माधव भंडारी ने २८ जून को ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ स्थल का अवलोकन किया । उसके उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने उन्हें शॉल, श्रीफल तथा भेंटवस्तुएं प्रद प्रदान कर सम्मानित किया । सत्कार का उत्तर देते हुए श्री. भंडारी ने किहा, ‘‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में बडी संख्या में हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित हैं तथा वे हिन्दू राष्ट्र की स्थापना पर चिंतन कर रहे हैं, यह देखकर मैं आनंदित हूं । आप सभी इसमें आगे बढेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है ।’’