आगामी भीषण काल का सामना करने के लिए प्राथमिक उपचार सीखें !
‘प्राथमिक उपचार’ का साधारण अर्थ है, रोगी को चिकित्सकीय उपचार मिलने तक उस पर किए जानेवाले आरंभिक उपचार ! आधुनिक भागदौडभरी जीवनशैली के स्वास्थ्य पर बढते दुष्प्रभाव के कारण जहां हृदयविकार समान कुछ गंभीर रोग बढ रहे हैं, वहीं आधुनिक यंत्रों के उपयोग से बढती दुर्घटनाएं इत्याद़ि के साथ ही भावी तृतीय विश्वयुद्ध, प्राकृतिक आपदा, दंगे आदि का विचार करें;