अधिवक्ता श्री. गोरा चंद मल्लिक द्वारा ‘क्रिसमस’ और ३१ दिसंबर के दिन फटाके जलाने के विषय पर गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार को निवेदन !

श्री. गोरा चंद मल्लिक

हिन्दू विधिज्ञ परिषद द्वारा इस विषय में अधिवक्ताओं का किया गया था प्रबोधन ।

कोलकाता (बंगाल) – परंतु जहां हवा की गुणवत्ता खराब है वहां पर पूरी पाबंदी रहेगी ऐसा भी बताया गया था । इसके पूर्व दिवाली के काल में ९ नवंबर से ३० नवंबर २०२० की कालावधि में कोरोना का संकट ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार के पटाखे जलाने पर पूरी तरह से पाबंधी लगाई गई थी । जिस तरह दीवाली के समय कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए पूरी पाबंधी लगायी गई थी उसी प्रकार से वर्तमान में भी कोरोना का संकट अभी भी है तो पुरे साल ही इस पर पाबंधी लगाई जाए तथा २५ दिसंबर और ३१ दिसंबर में लोगों के एकत्रित आने के विषय में मार्गदर्शक सूत्र जारी किए जाएं इस विषय में हुगली, प. बंगाल से हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता श्री. गोरा चंद मल्लिक ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री प. बंगाल, पर्यावरण मंत्रालय, प. बंगाल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, प. बंगाल तथा जिलाधिकारी, हुगली जिला, प. बंगाल, इनको इ-मेल के माध्यम से निवेदन दिया ।