बक्सर (बिहार) में भी गंगा नदी के तट पर ४० से अधिक बह कर आए मृतदेह पाए गए ।
विगत २-३ दिनों में उत्तर प्रदेश तथा बिहार में गंगा नदी में अनेक शव मिल रहे हैं । इन शवों का अग्नि संस्कार करने की अपेक्षा उन्हें नदी में बहा दिया जा रहा है । यह परंपरागत रूप से इन राज्यों में किया जाता है, परंतु अब संख्या बहुत अधिक प्रतीत होती है । बक्सर के चौसा में, महादेव घाट पर ४० से अधिक शव तैरते हुए पाए गए हैं ।