कोरोना नियमों का उल्लंघन पर मस्जिद में सामूहिक नमाज पठन !

हरिद्वार कुंभ मेले के सूत्र पर टिप्पणी करने वाले तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादी अब कहां हैं ?

छतरपुर (मध्य प्रदेश) – कोरोना के बढते संकट के कारण राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है । किसी भी प्रकार के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है । ऐसा होते हुए भी छतरपुर के नौगांव की जामा मस्जिद और पलटन मस्जिद में सामूहिक नमाज पठन किया गया । इस कारण पुलिस ने २ मौलवीयों के साथ २०० लोगों पर गुनाह प्रविष्ट किया है । इससे पहले भी इसी प्रकार से कोरोना नियमों का उल्लंघन किया गया था । तब पुलिस ने केवल चेतावनी देकर उन्हें छोड दिया था । (धर्मांध कभी भी किसी भी नियम का पालन नही करते हैं । इस कारण उन्हे समझाने में समय गंवाने की अपेक्षा उनपर कठोर कार्यवाही करना आवश्यक है ! – संपादक)

मुन्नार (केरल) में कार्यक्रम में सहभागी हुए ४८० पादरियों पर कार्यवाही !

कुछ दिन पूर्व केरल के मुन्नार में एक वार्षिक कार्यक्रम में सहभागी हुए ४८० पादरियों पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के कारण गुनाह प्रविष्ट किया गया था । इस कार्यक्रम में सहभागी हुए १०० पादरी बाद में कोरोना पीडित हुए और दो की मृत्यु होना सामने आया था ।