संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बडी तेल पाइपलाइन पर साइबर हमला !

अमेरिका ने आपातकाल की घोषणा की !

वाशिंगटन (अमेरिका ) – अमेरिका में सबसे बडी तेल पाइपलाइन पर साइबर हमले के बाद प्रशासन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है । जिस औपनिवेशिक प्रतिष्ठान पर हमला किया गया, वह प्रति दिन २५ लाख बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करता है । पाइपलाइन द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट पर स्थित राज्यों को पेट्रोल, डीजल और अन्य गैस की आपूर्ति की जाती है । आक्रमण के बाद से प्रतिष्ठान ने अपने कुछ चैनलों को बंद कर दिया है । इस हमले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में २-३ प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है ।

साइबर आक्रमण ‘डार्क साइड’ नामक साइबर अपराध गिरोह द्वारा किया गया है, यह आरोप लगाया गया है  । उसने औपनिवेशिक प्रतिष्ठान के नेटवर्क में सेंध लगाई और बदले में फिरौती की मांग करते हुए १०० जीबी डेटा चुरा लिया । गिरोह ने पैसे न मिलने पर इंटरनेट पर डाटा उजागर करने की धमकी भी दी है ।