७ साल की बच्ची पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के कारण ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज !
शहर में सात वर्ष की बच्ची पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में दो ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई गई ! उषा रानी और वर्जीनिया नामक महिलाओं ने एक लडकी को चर्च बुलाया और उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा । यह अनुभव करने के बाद कि लडकी धर्मांतरण को स्वीकार नहीं कर रही है, महिलाओं ने उसको डर दिखाया व कहा कि, अगर उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसके माता-पिता बीमार पड जाएंगे और मर जाएंगे और उन्हें भूत पकड लेगा ।