हिन्‍दू राष्‍ट्र-निर्मिति हेतु प्रयास करेंगे, तो श्रीरामजी की हम पर कृपा होगी ! शंभू गवारे, पूर्व एवं पूर्वोत्तर राज्‍य संगठक, हिन्‍दू जनजागृति समिति

श्रीराम नवमी निमित्त श्री कच्‍छ गुर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल,
धनबाद की ओर से ऑनलाइन प्रवचन का आयोजन

श्री. शंभू गवारे

     धनबाद (झारखंड) ‘मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर हम भी समर्पित भाव से हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना के लिए अर्थात रामराज्‍य के लिए प्रयत्न करेंगे, तो प्रभु श्रीराम की कृपा हम पर होगी’, ऐसा प्रतिपादन हिन्‍दू जनजागृति समिति के पूर्व और पूर्वोत्तर राज्‍य संगठक श्री. शंभू गवारे ने किया । वे श्रीराम नवमी निमित्त श्री कच्‍छ गुर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल, धनबाद की ओर से आयोजित एक ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

     इस अवसर पर श्री. गवारे ने श्रीराम नवमी मनाने के पीछे का शास्‍त्र, पूजा विधि, प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित घटनाआें से साधना का संबंध और उसका महत्त्व, मनुष्‍य जीवन का उद्देश्‍य, श्री कुलदेवता और श्री गुरुदेव दत्त का नामजप करने का महत्त्व आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कच्‍छ गुर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल, धनबाद के प्रमुख शमिता परमार ने किया । इस कार्यक्रम में श्री कच्‍छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के धनबाद के प्रमुख श्री. नरेश चावडा और भूतपूर्व प्रमुख श्री. मनमोहन चावडा उपस्‍थित थे । समिति के पूजा चौहान ने कार्यक्रम में उपस्‍थित श्रद्धालुआें का आभार व्‍यक्‍त किया ।

क्षणिका

     कार्यक्रम के उपरांत अनेक लोगों ने कहा कि ‘आपके द्वारा बताई गई जानकारी इससे पहले कभी नहीं सुनी थी । इसके आगे भी हमें इस प्रकार का मार्गदर्शन मिलेगा, तो बहुत आनंद होगा ।’