हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा किया जा रहा हिन्‍दू राष्‍ट्र-स्‍थापना का कार्य आवश्‍यक ! – श्री महंत सत्‍यगिरीजी महाराज, महामंत्री, श्री शंभू पंच दशनाम आवाहन आखाडा

श्री महंत सत्‍यगिरीजी महाराज को ‘कुंभ महिमा विशेष’ अंक देते हुए समिति के श्री. आनंद जाखोटिया

     हरिद्वार (उत्तराखंड) – ‘वर्तमान में इतिहास में परिवर्तन किया जा रहा है । बच्‍चों को गलत इतिहास सिखाया जा रहा है । इसलिए गीतों के माध्‍यम से युवकों को गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने का मैं प्रयत्न करता हूं । हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना आवश्‍यक कार्य है । इस कार्य में मैं आपके साथ हूं । मुझे युवकों के साथ कार्य करना अच्‍छा लगता है’, ऐसा प्रतिपादन श्री शंभू पंच दशनाम आवाहन अखाडे के महामंत्री श्री महंत सत्‍यगिरीजी महाराजजी ने किया ।