(कहते हैं) ‘युद्ध हुआ तो पराजित हो जाओगे !’
आने वाला समय ही बताएगा कि किसकी पराजय होगी । परंतु, अभी चीन ने संपूर्ण विश्व को कोरोना विषाणु से पीडित कर रखा है, यह निश्चित है !
बीजिंग (चीन) – चीन के सरकारी दैनिक, ‘ग्लोबल टाइम्स’, के एक संपादकीय में धमकी दी गई है कि, ‘अमेरिका ने यदि चीन के साथ युद्ध किया तो अमेरिका की पराजय होगी ।’ जापान, ऑस्ट्रेलिया एवं फ्रांस, युद्ध का अभ्यास करने में लगे हुए हैं, जिसमें अमेरिका सहभाग ले रहा है । इसी पृष्ठभूमि में यह धमकी दी गई है । चीन ने कहा था कि, इस प्रकार के युद्ध खेलों का उसपर कोई प्रभाव नहीं होगा । यह मात्र ईंधन तेल का अपव्यय है ।
चीन की धमकी पर एक अमरीकी विशेषज्ञ ऍलेक्स मिहाइलोविच ने कहा कि, “दक्षिण चीन सागर में अमेरिका की बढती शक्ति से चीन ‘क्षुब्ध’ है, यही इस धमकी से ध्यान में आ रहा है । यहां की अमरीकी सक्रियता एवं युद्ध के अभ्यास से चीन क्रोधित हो रहा है ।”
ब्रिटिश पूर्व सांसद जॉर्ज गैलोवे ने कहा कि, “अमेरिका की दक्षिण चीन सागर में बढती सक्रियता के कारण चीन ने अपने सैन्य के सिद्धता की गति बढा दी है । इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष बढने की संभावना है ।”