(कहते हैं) ‘यदि रामदेव बाबा क्षमायाचना नहीं करते हैं, तो वे उनके विरुद्ध एक हजार करोड रुपये का दावा करेंगे !’ – आईएमए की उत्तराखंड शाखा ने चेतावनी दी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) की उत्तराखंड शाखा ने योग ऋषि रामदेव बाबा को चेतावनी दी है कि, अगर उन्होंने एलोपैथी पर अपनी की हुई टिप्पणी के लिए अगले १५ दिनों में क्षमा नहीं मांगी, तो उनके विरोध में १,००० करोड रुपये का मुकदमा दर्ज किया जाएगा । योग ऋषि रामदेव बाबा ने कहा था कि, ‘एलोपैथी एक मूर्ख और दिवालिया विज्ञान है ।’