योग ऋषि रामदेव बाबा के २५ प्रश्नों के आई.एम.ए. के पास अब तक कोई उत्तर नहीं !

  • २४ घंटे बाद भी आई.एम.ए. की ओर से कोई उत्तर नहीं !
  • क्या एलोपैथी में उच्च रक्तचाप, पीलिया, आंखों का नंबर कम करने, मधुमेह, सिरदर्द आदि का स्थायी उपचार है ?
  • लोग सोचते हैं कि, आई.एम.ए. को इन प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए !

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए. ) से योग ऋषि रामदेव बाबा ने एलोपैथी के बारे में की गई कथित टिप्पणी के लिए क्षमा मांगी थी ; किंतु, चंद घंटों में ही योग ऋषि रामदेव बाबा ने एलोपैथिक दवा प्रतिष्ठानों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से २५ प्रश्न पूछे हैं । “क्या एलोपैथी में इन रोगों का उपचार है ?” उन्होंने कुछ प्रश्न उपस्थित किए हैं । “एलोपैथी उपचार यदि बहुत प्रभावी हैं, तो एलोपैथीक डॉक्टर क्यों बीमार पडते हैं”, उन्होंने कहा । अपने प्रश्नों का प्रपत्र योग ऋषि रामदेव बाबा ने ट्वीट किया है ।

योग ऋषि रामदेव बाबा द्वारा पूछे गए २५ प्रश्न !

  • क्या एलोपैथी में उच्च रक्तचाप का स्थायी उपचार है ?
  • क्या टाइप १ और टाइप २ मधुमेह का कोई स्थायी उपचार है ?
  • क्या थाइरोइड, गठिया, कोलाइटिस, अस्थमा जैसी बीमारियों का ठोस उपचार है ?
  • क्या फैटी लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस का कोई उपचार है ?
  • हार्ट ब्लॉकेज को रिव्हर्स करने के उपाय क्या हैं ? क्या बिना बाईपास, एंजियोप्लास्टी किए बिना कोई उपचार हैं ?
  • क्या बढे हुए हृदय और ई.एफ. को कम करने के लिए पेसमेकर के बिना कोई उपाय हैं ?
  • क्या सिरदर्द और माइग्रेन के लिए कोई ठोस उपाय हैं ?
  • क्या कोई ऐसी दवा है जो बिना सर्जरी के हर दिन किसी व्यक्ति का वजन आधा किलो कम कर सकती है ?
  • क्या कोई ऐसी दवा है जो किसी व्यक्ति के नशे की लत को ठीक कर सकती है ?
  • एलोपैथी लगभग २०० वर्षों से अधिक समय से अस्तित्व में है । इसलिए, जैसे आपने तपेदिक का स्थायी इलाज ढूंढ लिया है, वैसे ही आपको जिगर की बीमारी का इलाज ढूंढना चाहिए ।
  • क्या कोलेस्ट्रॉल रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने के लिए उपचार हैं ?
  • दवा उद्योग के चश्मा और श्रवण यंत्र को स्थायी रूप से हटाने के लिए निर्धारित उपचार बताएं ?
  • मसूडों को मजबूत करने वाली दवा बताएं ।
  • क्या सोरायसिस, सोरायटिक गठिया और सफेद धब्बे का स्थायी उपचार है ?
  • क्या आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के पास अंक्लोजिंग स्पोंडिलोसिस को समाप्त करने का स्थायी उपचार है? क्या आर.ए. कारक को सकारात्मक से नकारात्मक बनाने का कोई तरीका है ?
  • क्या पार्किंसंस का कोई स्थायी उपचार है ?
  • क्या बिना साइड इफेक्ट के कब्ज, गैस, पित्त का स्थायी उपचार है ?
  • अनिद्रा से पीडित लोगों पर एलोपैथिक दवा का असर सिर्फ ४ से ६ घंटे होता है, इसके साइड इफेक्ट भी होते हैं । क्या एलोपैथी के पास इसका समाधान है?
  • एलोपैथी प्रतिष्ठानों में तनाव हार्मोन को कम करने और हैपी हार्मोन को बढाने के लिए क्या दवाएं हैं । एलोपैथी प्रतिष्ठानों को इस संबंध में बताना चाहिए ।
  • बच्चा पैदा करने के लिए कृत्रिम साधनों का प्रयोग किया जाता है, जो बेहद कष्टदायक होता है, इसके लिए स्थायी दवा बताएं, जिससे  टेस्ट ट्यूब बेबी, आई.वी.एफ. के बिना एक प्राकृतिक बच्चा जन्म ले सकेगा और लोगों को लाखों रुपये के खर्च से छुटकारा मिलेगा ।
  • फार्मास्युटिकल उद्योग को ऐसी दवाएं बतानीं चाहिए जो उम्र बढने की प्रक्रिया को उलट दें ।
  • एलोपैथी में बिना साइड इफेक्ट के हीमोग्लोबिन बढाने की निर्धारित विधि बताई जानी चाहिए ।
  • यदि कोई व्यक्ति बहुत ही हिंसक, क्रूर और अमानवीय कृत्य कर रहा है, तो उसे मानवीय व्यवहार करने के लिए दवा बतांए ।
  • चिकित्सा प्रतिष्ठान आयुर्वेद और एलोपैथी के विवाद के स्थाई समाधान की दवा बताएं ।
  • बिना ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए कोरोना रुग्ण के ऑक्सीजन की मात्रा बढाने के लिए एलोपैथीक इलाज बताएं ।