घोटालेबाज मेहूल चोक्सी एंटिग्वा से क्यूबा भागा !

नई दिल्ली – पंजाब नेशनल बैंक के १४ सहस्र करोड रुपये घोटाले के मामले में भागे मुख्य सूत्रधार मेहूल चोक्सी ने दक्षिण अमेरिका के एंटिग्वा द्वीप से पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने का वृत्त वहां के स्थानिक वृत्त संस्था ने दिया है । चोक्सी के पास के क्यूबा देश में भागने का संदेह जांच एजेंसियों ने व्यक्त किया है ।