हासन (कर्नाटक) यहां रेव पार्टी पर की गई छापेमारी में महिला पुलिस सिपाही को हिरासत !
मंगलूरू (कर्नाटक) – हासन जिले में पुलिस ने रेव पार्टी पर मारे छापे में मंगलूरू के पांडेश्वर स्थित नार्कोटिक एंड इकोनॉमिक क्राइम पुलिस थाने की सिपाही श्रीलता को हिरासत में लिया गया है, इस छापेमारी में उसका लडका भाग गया है ।