कर्क रोग ठीक करने के नाम पर हिंदू परिवार से ८० सहस्र ऐंठने वाले पादरी के विरोध में गुनाह प्रविष्ट

ऐसे वृत्त तथाकथित ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादी प्रसार माध्यम छिपाते हैं और अंनिस वाले ढोंगी ईसाई पादरी के विषय में कुछ बोलते नहीं, यह ध्यान दें !

जालंधर (पंजाब) – यहां कर्क रोग पर उपचार करने के नाम पर पादरी बलविंदर ने मुंबई में रहने वाले एक हिंदू परिवार से ८० सहस्र रुपए ठगने की घटना सामने आई है । उसी के साथ इस पादरी ने इस परिवार का धर्मांतरण करने का भी प्रयास किया था । इस पादरी के एक समर्थक ने इस परिवार को बताया था कि पादरी बलविंदर के पास कर्क रोग ठीक करने की शक्ति है । इस कारण ही यह परिवार जालंधर गया था ।

बलविंदर ने इस परिवार से पहले १ लाख रुपए की मांग की थी; लेकिन उन्होंने ८० सहस्र रुपए देने की तैयारी दिखाई । उपचार के नाम पर इस पादरी ने तेल और पानी दिया; लेकिन इसका प्रयोग करने के बाद भी इस परिवार की युवती का जीवन नहीं बच सका । इस कारण ही इस परिवार ने पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की ।