ऐसे व्यक्तियों को तब तक बंदी बनाकर रखने का दंड देना चाहिए, जब तक कि कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हो जाता !
नई दिल्ली : चारपहिया वाहन में बिना मास्क पहने प्रवास करने वाले दंपति को पुलिस द्वारा रोके जाने पर, उस दंपति ने पुलिस को अपशब्द कहे जाने का एक चलचित्र (वीडियो) सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हो रहा है । पुलिस ने इस संबंध में युगल के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया है । साथ ही उनसे अर्थदंड भी वसूल किया है । इस चलचित्र में, दंपति पुलिस को ‘भिखारी’ कहते हुए दिखाई दे रहा है । दंपति के नाम, पंकज दत्ता एवं आभा दत्ता हैं । यह घटना दरियागंज में घटी । वर्तमान में, दिल्ली में मात्र आवश्यक सेवाओं एवं ई-पास वालों को ही बाहर घूमने की अनुमति है ।