९ लाख लोगों की जांच के केवल ०.२ प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव ! – पुलिस महानिरीक्षक की जानकारी
१ जनवरी से ३० अप्रैल तक कोरोना संदर्भ में कुल ८ लाख ९१ सहस्र आर.टी.पी.सी.आर. की जांचे की गईं थी । इसमें १ सहस्र ९५४ जांचे (०.२ प्रतिशत) पॉजिटिव आईं । कुंभ मेले के लिए १६ सहस्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था । ३० अप्रैल तक इनमें केवल ८८ अर्थात ०.५ प्रतिशत पुलिस कर्मचारियों को कोरोना का संक्रमण हुआ । १ अप्रैल से ३० अप्रैल इस समय में ५५ लाख ५५ सहस्र ८९३ कर्मचारियों के स्वैब लिए थे, इसमें से १७ सहस्र ३३३ पॉजिटिव आए थे । इस कारण हरिद्वार कुंभमेले से देश में कोरोना का संक्रमण बढा, ऐसा नहीं कहा जा सकता, ऐसी जानकरी कुंभमेले की सुरक्षा का दायित्व रखनेवाले पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंजयाल ने दी ।