Waqf Bill Passed By Rajya Sabha : वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में देर रात २.३० बजे पारित हुआ

नई दिल्ली – वक्फ संशोधन विधेयक १२ घंटे से अधिक समय तक चली चर्चा के उपरांत २ अप्रैल को सुबह २.३० बजे लोकसभा में पारित हो गया । ३ अप्रैल को राज्यसभा में १२ घंटे से अधिक चर्चा के उपरांत यह विधेयक २.३० बजे ९५ के विरुद्ध १२८ मतों से पारित हो गया । अब यह विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के उपरांत यह विधेयक कानून बन जाएगा ।

वक्फ संशोधन अधिनियम के राज्यसभा में रात २.३० बजे पारित होने के उपरांत भी राज्यसभा की कार्यवाई सुबह ४ बजे तक चलती रही । इसके उपरांत इसे स्थगित कर दिया गया और निर्धारित समय सुबह ११ बजे पुनः आरंभ किया गया । इस पृष्ठभूमि पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि यह एक दुर्लभ घटना है ।

इस विधेयक का पारित होना समावेशी विकास के प्रयास में एक महत्त्वपूर्ण क्षण है ! – प्रधानमंत्री मोदी

वक्फ संशोधन विधेयक के दोनों सदनों द्वारा पारित होने के उपरांत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कहा, ‘संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का पारित होना सामाजिक और आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की खोज में एक महत्त्वपूर्ण क्षण है ।’ इस विधेयक से विशेष रूप से उन लोगों को सहायता मिलेगी जो लंबे समय से पिछड़े हुए हैं । दशकों से वक्फ प्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का अभाव था । इससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, निर्धन मुसलमानों और मुसलमानों के हितों को हानि पहुंची । संसद द्वारा पारित कानून पारदर्शिता में वृद्धि और लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे । संसदीय समिति की चर्चा में भाग लेनेवाले, अपने दृष्टिकोण साझा करनेवाले तथा कानून को दृढ बनाने में योगदान देनेवाले सभी संसद सदस्यों को धन्यवाद ।