तिबीलिसी (जॉर्जिया) – अमेरिका के जॉर्जिया राज्य ने हिन्दू द्वेष ( हिन्दुफोबिया ) और हिन्दू विरोधी भेदभाव को रोकने के लिए एक कानून बनाया है । ऐसा करने वाला यह अमेरिका का प्रथम राज्य बन गया है । इस संबंध में विधेयक ४ अप्रैल को विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था । इस कानून में हिन्दुओं के विरुद्ध भेदभाव और द्वेष अपराधों के मामलों में कार्रवाई करने की शक्ति दी गई है । यह कानून नस्ल, रंग, धर्म अथवा राष्ट्रीय मूल के आधार पर भेदभाव को प्रतिबंधित करने वाले वर्तमान कानूनों में जोडा जाएगा ।
१. जॉर्जिया ने अप्रैल २०२३ में हिन्दुत्व तथा हिन्दू विरोधी कट्टरता की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया । इसने हिन्दू धर्म को ‘दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने धर्मों में से एक’ के रूप में भी मान्यता दी ।
२. हिन्दू-अमेरिकी संगठन ‘कोएलिशन ऑफ हिन्दूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने (उत्तर अमेरिका के हिन्दू संगठन ने) इस निर्णय का स्वागत किया है ।
संपादकीय भूमिकाजो कार्य भारत ने पिछले ७८ वर्षों में नहीं किया, वह अमेरिका के एक राज्य ने कर दिखाया, यह भारत के लिए लज्जाजनक है ! |