सिंगरौली (मध्य प्रदेश) में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा तनाव नियंत्रण हेतु कार्यशाला

उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते सदगुरु नीलेश सिंगबाळजी

सिंगरौली (मध्य प्रदेश) – ‘‘तनाव का कारण परिस्थिति नहीं, अपितु उसे संभालने की कुशलता का अभाव है । व्यक्तित्व में होनेवाले स्वभावदोष और अहं निर्मूलन से ही यह कुशलता हमें प्राप्त हो सकती है’’, ऐसे विचार सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने व्यक्त किए । नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित तनाव नियंत्रण कार्यशाला में वे बोल रहे थे ।

इस समय नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री. बी. साई राम, निदेशक (कार्मिक) श्री. मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री. रजनीश नारायण, निदेशक (तक./संचा.) श्री. मलिक, निदेशक (तक. पी. एवं परि) श्री. सुनील प्रसाद सिंह, स्वतंत्र निदेशक श्रीमती सुबीना बंसल तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री. रविंद्र प्रसाद आदि की गणमान्य उपस्थिति थी ।