प्रचार गीत से ‘जय भवानी’ उल्लेख नहीं हटाऊंगा ! – उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे

मुंबई  (महाराष्ट्र) – २१ अप्रैल को ‘उद्धव बाळासाहेब ठाकरे’ दल के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्रकार परिषद में भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ यह हमारी घोषणा है । घोषणा से ‘जय भवानी’ शब्द हटाने के पश्चात भविष्य में ‘जय शिवाजी’ उल्लेख भी हटाने को कहोगे । ऐसी तानाशाही पद्धति का हम स्वीकार नहीं करेंगे । प्रचार गीत से ‘जय भवानी’ उल्लेख नहीं हटाएंगे ।’

उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी के चुनाव प्रचार गीत में ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ घोषणा है । इस संदर्भ में पत्रकार परिषद में अपनी भूमिका प्रस्तुत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, इसमें से ‘जय भवानी’ उल्लेख हटाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजी गई थी ।’

(सौजन्य : News 24) 

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ‘यदि चुनाव आयोग हम पर कार्यवाही करने की सोचता है, तो पहले मोदी एवं शाह पर कार्यवाही करनी पडेगी । मध्य प्रदेश चुनाव के समय नरेंद्र मोदी ने ‘बजरंग बली’ उल्लेख करते हुए चयन का आवाहन किया था । उस समय उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?’