रायपुर – कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ के नक्सलग्रस्त कांकेर जिले के हिदूर एवं कालपर गांव के जंगल में सुरक्षादल के सैनिक एवं नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड में २९ नक्सलवादियों की मृत्यु हुई थी । कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने नक्सलियों को ‘हुतात्मा (शहीद)’ संबोधित कर कहा था कि इस मुठभेड का गहन अन्वेषण होना आवश्यक है । इस पृष्ठभूमि पर भाजपा के गौरव भाटिया ने कांग्रेस प्रवक्ता के वक्तव्य पर एक वीडियो प्रसारित किया है । भाटिया ने कहा है, ‘कांग्रेस के प्रवक्ता नक्सलियों को ‘हुतात्मा’ संबोधित कर रहे हैं । इसे मानसिक एवं नैतिक दिवालियापन कहा जाता है ।’
After Security forces kill 29 #Naxals by risking their lives, #Congress addresses them as ‘martyrs’ !
The upcoming elections are an excellent opportunity for the nationalists to eradicate the political existence of Congress ! They should not let go of this opportunity !
That… pic.twitter.com/dkjijd3xvz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 18, 2024
भाजपा ने की श्रीनेट की कडी आलोचना
सुप्रिया श्रीनेट के वक्तव्य को लेकर भाजपा ने उनकी कडी आलोचना की है । भाजपा ने ‘एक्स’ पर श्रीनेट के विरुद्ध ‘हैशटैग’ (एक ही विषय पर चर्चा करना) आरंभ कर उनकी आलोचना की है ।
संपादकीय भूमिका
|