बोकारो (झारखंड) – यहां रामनवमी के अवसर पर निकाले गए चलसमारोह को धर्मांध मुसलमानों ने मस्जिद के सामने रोका । इसके उपरांत चलसमारोह पर पत्थर फेंके गए । साथ ही कुछ वाहनों में आग लगा दी गई । इसमें १२ से अधिक हिन्दू घायल हुए तथा एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हुआ ।
वर्तमान में इस भाग में बडी संख्या में पुलिसबल तैनात कर धारा १४४ लागू की गई है । विशेषता यह है कि पुलिस ने इस मार्ग पर पडने वाले घरों का ड्रोन द्वारा निरीक्षण कर छतों पर पत्थर रखने वालों को पत्थर हटाने की चेतावनी दी थी ।
संपादकीय भूमिकाभारत में रामनवमी का चलसमारोह निकालना और उसे मस्जिद के समीप मार्ग से लेकर जाना अपराध हुआ है, ऐसा ही दृश्य पिछले अनेक वर्षों से देखने को मिल रहा है; तो भी शासन और पुलिस हिन्दुओं की रक्षा नहीं कर सकती । यह बहुसंख्यक हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद ! |