अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – कल रामनवमी के अवसर पर श्रीराममंदिर में श्रीरामलला को रत्न जडित वस्त्र पहनाए जाएंगे । उनके मस्तक पर माणिक चूर्ण युक्त चंदन का लेप लगाया जाएगा । इसके अतिरिक्त रामलला आपादमस्तक रत्नालंकार धारण करेंगे । उनके वस्त्र सोने के धागों से बनाए गए हैं । श्रीरामलला द्वारा धारण किएजाने वाले गहनों में मुकुट, कुंडल, हार, तिलक, बाजूबंद, हांथ के कडे, सोने के तार वाले धनुष और बाण होंगे । रत्नजडित पोशाक पीले और गुलाबी रंग से बनाई गई हैं ।
(सौजन्य : DD News)
१५ से २० लाख भक्त दर्शन के लिए आएंगे !
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के मुख्य सचिव चंपत राय ने बताया कि, रामनवमी के दिन प्रातः ३:३० बजे दर्शन प्रारंभ होगा और यह दिन भर २० घंटे तक मिलेगा । देशभर से लगभग १५ से २० लाख भक्त इस दिन अयोध्या आ सकते हैं । इस कारण उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के भक्त स्वयं के घर पर ही उत्सव मनाएं । राज्य के पुलिस महासंचालक प्रवीण कुमार ने कहा कि, १ लाख सैनिकों को तैनात किया गया है । १९ अप्रैल तक अयोध्या में बडे वाहनों के आवागमन पर रोक है ।