सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता (श्री.) अश्विनी उपाध्यायजी ने रामनाथी, गोवा स्थित सनातन आश्रम की सदिच्छा भेंट दी !
रामनाथी (गोवा) – सर्वोच्च न्यायालय के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता (श्री.) अश्विनी उपाध्यायजी ने गुडी पाडवा (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के मंगलपर्व पर ९ अप्रैल को सनातन आश्रम की सदिच्छा भेंट ली । इस समय उन्होंने आश्रम में चल रहे राष्ट्र एवं हिन्दू धर्म प्रसारकार्य की जानकारी अत्यंत आस्थापूर्वक सुनी और समझी । उनके साथ गोवा के प्रसिद्ध हिन्दुत्वनिष्ठ उद्योगपति श्री. जयंत मिरिंगकरजी भी उपस्थित थे । सनातन के साधक श्री. निषाद देशमुख ने उन्हें आश्रम में चल रहे कार्य से अवगत कराया ।
तदुपरांत संपन्न एक अनौपचारिक समारोह में सनातन प्रभात नियतकालिकों के नवनिर्वाचित समूह संपादक श्री. योगेश जलतारे ने अधिवक्ता उपाध्यायजी का पुष्पहार पहनाकर एवं शाल-श्रीफल साथ ही भेंटवस्तुएं अर्पण कर उन्हें सम्मानित किया । अधिवक्ता जलतारेजी ने श्री. मिरिंगकरजी का भी सम्मान किया ।
.@AshwiniUpadhyay ji visited our head office in Goa today.
Our editor-in-chief Yogesh Jaltare ji and he had a cordial discussion on various issues pertaining to the Rashtra and Hindu Dharma.
Ashwini ji spoke about Hindu Rashtra amongst other things.
He was warmly felicitated. pic.twitter.com/B7IXkMqjTu
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 9, 2024
इस समय अधिवक्ता उपाध्यायजी ने कहा, ‘आश्रम में चल रहा कार्य अतुलनीय है । यहां अत्यधिक सात्त्विकता है एवं ईश्वरीय चैतन्य की अनुभूति होती है । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए चल रहा कार्य अत्यंत स्फूर्तिदायी है ।
अधिवक्ता उपाध्यायजी हिन्दू सांस्कृतिक न्यास की ओर से गुढीपाडवा के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए गोवा पधारे हैं । आश्रम देखकर वे नियोजित कार्यक्रम के लिए गए । उन्होंने कार्यक्रम में ‘रामराज्य एवं भारतीय संविधान’ विषय पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया ।