Ghaziabad Proposed DharmSansad : यति नरसिंहानंद के धर्मसंसद के विषय में पूर्व प्रशासकीय अधिकारियों के पेट में दर्द !

उच्चतम न्यायालय भागे

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – इस सप्ताह यति नरसिंहानंद और अन्यों की ओर से धर्मसंसद आयोजित की गई है । इसे निरस्त कराने के लिए पूर्व प्रशासकीय अधिकारी और कथित सामाजिक कार्यकर्ता भागे भागे उच्चतम न्यायालय ग‌ए हैं ।

इस धर्मसंसद के विरुद्ध कारवाई करने में उत्तर प्रदेश की पुलिस विफल रही है । यह आरोप उन्होंने लगाया है । यति नरसिंहानंद पर मुसलमानों के विरुद्ध बार बार कथितरूप से द्वेषपूर्ण भाषण देने का आरोप उच्चतम न्यायालय में डाली याचिका में किया गया है । (धर्मांधों का खरा स्वरूप कोई उजागर करता है, तो उसपर टूट पड़ने वाली धर्मनिरपेक्षतावादियों की टोली हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचारों के विषय में सदैव मौन रहती है, यह जान लीजिए ! – संपादक) याचियों में अरुणा राय, अशोक कुमार शर्मा, देब मुखर्जी, नवरेखा शर्मा, सय्यद हमीद, विजयन एम.जे. जैसे सेवानिवृत्त प्रशासकीय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं का समावेश है ।