बंगाल में हम ‘एन.आर.सी.’ लागू नहीं होने देंगे ! – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

(एन.आर.सी. अर्थात राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता (बंगाल) – यहां के प्रसिद्ध ब्रिगेड परेड मैदान पर तृणमूल कांग्रेस की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार का प्रारंभ किया । यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि, आज मैं बंगाल की ४२ लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के ४२ उम्मीदवार घोषित कर रही हूं । मुझे इस सभा से भाजपा को बताना है कि, मैं बंगाल राज्य में ‘एन.आर.सी.’ लागू नहीं होने दूंगी । इस सभा के समय तृणमूल कांग्रेस के लाखों समर्थक उपस्थित थे ।

सौजन्य Republic Bharat

संपादकीय भूमिका 

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से और क्या इससे अलग अपेक्षा की जाएगी ?
  • ‘एन.आर.सी.’ लागू किया, तो बंगाल में लाखों बांगलादेशी घुसपैठियों को भारत से बाहर निकाला जाएगा । इसका परिणाम सीधे तृणमूल कांग्रेस के अधिकांश मत कम होने में होगा । इस कारण ममता बनर्जी की ओर से इसका पुरजोर से विरोध होना, इसमें क्या आश्चर्य है ?