असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा द्वारा विधानसभा में गर्जना !
गुवाहाटी (असम) – असम की विधानसभा में ‘मुसलमान विवाह एवं विवाह-विच्छेद कानून १९३५’ रद्द करने पर प्रश्न उपस्थित करनेवाले कांग्रेस नेताओं को आडे हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने क्रोधित होकर कहा, ‘मेरे जीते जी असम में छोटी लडकियों के विवाह नहीं होने दूंगा ।
कांग्रेस के लोग सुन लें, जब तक मैं, हिमंत बिस्वा सरमा ज़िंदा हूं, तब तक असम में छोटी बच्चियों का विवाह नहीं होने दूँगा। आप लोगों ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की जो दुकान खोली है उन्हें पूरी तरह से बंद किए बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे। pic.twitter.com/3yXLi4C23o
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 26, 2024
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma's roar in the Legislative Assembly.
As long as I am alive, I will not allow #childmarriage in Assam.#Uniformcivilcodepic.twitter.com/if00EXOolp
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 26, 2024
मैं आप लोगों को राजनीतिक चुनौती देता हूं की मुसलमान लडकियों को उद्ध्वस्त करने के लिए आप लोगों ने जो दुकान खोली है, वह हम वर्ष २०२६ तक पूर्णतः बंद करेंगे एवं तब तक शांत नहीं बैठेंगे ।’