Ram Katha In Madarsa : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के ११७ मदरसों में श्रीराम की कथा पढाई जाएगी ! – उत्तराखंड वक्फ बोर्ड

अध्यक्ष शादाब शम्स

देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अंतर्गत चलाए जानेवाले मदरसों के नए पाठ्यक्रम में भगवान श्रीराम के कथा का भी समावेश किया जाने वाला है । वक्फ बोर्ड के अंतर्गत राज्य भर में ११७ मदरसे चलाए जाते हैं । वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि इस वर्ष मार्च में प्रारंभ होने वाले सत्र में नया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा ।

श्रीराम प्रत्येक के लिए अनुकरणीय हैं । उनके विषय में जानकारी सभी को होनी चाहिए तथा उनका अनुकरण करना चाहिए । पिता को उनका वचन पूर्ण करने में सहायता करने के लिए श्रीराम सिंहासन छोडकर वन गए । श्रीराम जैसा पुत्र किसे नहीं चाहिए ? मदरसों के विद्यार्थियों को प्रेषित मोहम्मद के साथ श्रीराम का जीवन भी पढाया जाएगा ।

संपादकीय भूमिका

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का अभिनंदनीय निर्णय ! देश के प्रत्येक मदरसे में ऐसा करना आवश्यक है । केवल श्रीराम ही नहीं तो हिन्दुओं के प्रत्येक देवता के विषय में शिक्षा देनी चाहिए जिससे मदरसों में पढने वाले विद्यार्थियों पर योग्य संस्कार होगा तथा वह भारत के आदर्श नागरिक बनेंगे !