प्रयागराज महाकुंभ पर्व २०२५
प्रयागराज, ७ जनवरी (वार्ता) – महाकुंभ पर्व में स्नान के लिए आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है । राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों का प्रत्येक विभाग अपने-अपने ढंग से जनजागृति कर रहा है । राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अर्थात ‘एन.डी.आर.एफ’ ने संगम क्षेत्र में जगह-जगह जागरूकता फलक लगाए हैं । इन बोर्डों पर अगर भगदड मच जाए तो क्या करें ? और क्या नहीं करना है ?, इस बारे में बताया है ।
कुंभ पर्व में भाग लेने वाली भारी भीड की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को कुंभ क्षेत्र में तैनात किया गया है । कुंभ मेले में भीड प्रबंधन, भीड नियंत्रण एवं सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने, आपातकालीन प्रबंधन एवं राहत के साथ-साथ किसी अप्रत्याशित घटना, भगदड, आग लगने, डूबने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई के लिए टीमें नियुक्त की गई हैं । जगह-जगह फलक लगा दिए गए हैं ।