Prayagraj Kumbh Parva 2025 : राजयोगी स्नान उत्सव के समय महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश के लिए ४ स्थानों से अनुमति !

प्रयागराज – महाकुंभ के समय मुख्य राजयोगी स्नान समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को ४ स्थानों से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। श्रद्धालु कुछ मार्गों से संगम जा सकेंगे और त्रिवेणी मार्ग से वापस लौटेंगे। यह व्यवस्था १३ जनवरी को पौष पूर्णिमा और १४ जनवरी को मकर संक्रांति, इन दोनों दिनों पर लागू होगी।

महाकुंभ क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुख्य राजयोगी स्नान उत्सव में अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए स्नान पर्वों और सामान्य दिनों में यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गई हैं।

मुख्य राजयोगी स्नान के समय क्षेत्र में ४ स्थानों से प्रवेश किया जा सकेगा, जिसमें जीटी जवाहर, हर्षवर्धन तिराहा, बांगर स्क्वायर और काली मार्ग-२ सम्मिलित हैं। महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने के बाद श्रद्धालु काली मोरी मार्ग से संगम जा सकेंगे। वापसी का मार्ग त्रिवेणी मार्ग से निर्धारित किया गया है।