प्रयागराज, ७ जनवरी (संवाददाता) – धर्मांध मुसलमानों द्वारा महाकुंभपर्व में घातपात की धमकी दिए जाने की पृष्ठभूमि पर बम शोधक तथा बमविनाशक दल की ओर से पूरे महाकुंभक्षेत्र की पडताल आरंभ की गई है । यह बमशोधक दल महाकुंभक्षेत्र की सभी दुकानों, अखाडों के मंडप, वाहन, रेत के ढेर, कूढे के डिब्बे आदि सभी स्थानों की पडताल कर रही है । नियमित ३६ बमशोधक दलों के द्वारा यह पडताल की जा रही है ।
वर्तमान में महाकुंभक्षेत्र में सहस्रों दुकानें तथा सैकडों आश्रम बंसाए गए हैं । इन सभी की चरणबद्ध पद्धति से बमशोधक दलों के द्वारा पडताल की जा रही है । कुंभक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तात्कालिन सहायताकक्ष बनाए गए हैं । अक्षयवट, लेटे मारुती, नागवासुकी मंदिर, त्रिवेणी संगम आदि महत्त्वपूर्ण धार्मिक क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ २४ घंटे पुलिस दल तैनात किए गए हैं ।